टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए इकलौता स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का स्वदेश में स्वागत-सत्कार का दौर जारी है। देश को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाने वाले नीरज को लगातार सम्मान और इनाम दिया जा रहा है। उनके नाम पर जल्दी ही एक स्टेडियम हो सकता है।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को पुणे का दौरा करने वाले हैं और इस दौरान वह एक स्टेडियम को नीरज के नाम पर रख सकते हैं। सिंह पुणे स्थित डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट का दौरा करेंगे।
डिफेंस पीआरओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रक्षा मंत्री अपने दौरे के दौरान आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी’ रखने की संभावना है। विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंह सर्विसेज के 16 ओलंपियन्स को भी सम्मानित करेंगे।