Saturday , November 23 2024

औरैया,वोट के ठेकेदार चुनाव परिणाम आने पर पोल खुलने से चिंतित

*औरैया,वोट के ठेकेदार चुनाव परिणाम आने पर पोल खुलने से चिंतित*

*औरैया।* औरैया,बिधूना व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो जाने के बाद 10 मार्च को मतगणना में आने वाले परिणाम से पोल खुलने को लेकर इन क्षेत्रों के वोटों के ठेकेदार बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। औरैया,बिधूना व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव में जातीय ध्रुवीकरण होता नजर आने से विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित वोटों के ठेकेदारों की पोल खुलने की आशंका से उनकी चिंता और बेचैनी काफी बढ़ी हुई है। वोटों के इन ठेकेदारों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को जाति वर्ग के लोगों का वोट दिलाने का झांसा देकर जमकर माल हड़पने की दौरान चर्चाएं चुनाव के दौरान हवा में तैरती रहीं लेकिन चुनाव के लिए मतदान में जातीय ध्रुवीकरण होने के बाद इन वोट के ठेकेदारों की वोट न दिला पाने को लेकर पोल खुलने की बनी आशंका से मतगणना के पहले ही इन वोट के ठेकेदारों की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। इस समय जनचर्चा तो आम यह है कि कई प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के वोट के ठेकेदार या तो अभी से ही भूमिगत हो गए हैं या फिर कुछ लोग बीमारी का बहाना करके घरों पर पडे हुए हैं। यही नहीं आम मतदाता भी इन वोट के ठेकेदारों को इस बार प्रत्याशियों द्वारा सबक सिखाए जाने के प्रति आशान्वित रहकर बेहद खुश नजर आ रहा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद