Saturday , November 23 2024

इटावा हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली 22 ख्वाजागान का तीन दिवसीय 49वां सालाना उर्स बड़े शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ

*हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली 22 ख्वाजागान का तीन दिवसीय 49वां सालाना उर्स बड़े शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ,उर्स में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया

*इटावा* हर साल की तरह इस साल भी हजरत अरशद अली और माशूक अली वाइस ख्वजागान का तीन दिवसीय 49वां सालाना उर्स फतेहपुर सीकरी के सज्जादा नशीन सूफी हजरत कमरउददीन लियाकती की सरपरस्ती में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत संपन्न हुआ।
*तीन दिवसीय सालाना उर्स की जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार जुनेद तैमूरी व रईस अहमद ने बताया* कि उर्स की शुरुआत 23 फरवरी को बाद नमाज फजर कुरान खानी से की गई के पश्चात  अकीदत मन्दो  द्वारा मजार शरीफ पर चादर पेशी का सिलसिला चलता रहा बाद नमाज ईशा मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मौलाना एवं उलेमाओं ने शिरकत की उर्स के दूसरे दिन बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी संदल शरीफ चादर पोशी गागर शरीफ पेश की गई और देर शाम महफिल ए कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें फिरोजाबाद की दुलारे एवं अनीश कव्वाल एंड पार्टी ने अपने अपने कलाम पेश किए जो कि देर रात तक चली उर्स के तीसरे व अंतिम दिन बाद नमाज फजर कुरान ख्वानी सुबह 9:00 बजे हजरत अरशद अली उर्फ माशूक अली 22 ख्वाजागान का गुसल शरीफ किया गया इसके पश्चात कुल शरीफ का आयोजन हुआ जिसमें सुफी कमर उददीन शमसी लियाकती ने देश व प्रदेश में अमन चैन सुख शांति के लिए दुआ की *उन्होंने इस अवसर पर कहा* कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है प्रेम और भाईचारा से ही भारत का कल्याण संभव है हम सब लोगों को प्रेम सद्भाव का संदेश घर-घर पहुंचाना चाहिए इसी से देश व समाज की उन्नति व प्रगति हो सकती है इसके बाद रंगे महफिल का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के अलावा दूर दूर से आए अन्य जनपदों के सूफियों व लोगों ने भी बड़ी तादाद में शिरकत की उर्स के समापन पर लंगर का भी इंतजाम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
*इस अवसर पर* सीएफओ तबारक हुसैन ने भी दरगाह पर पहुंच कर चादर पेश की और दुआ  मांगी इसके अलावा सूफी सत्तार,सूफी मेहंदी हसन,सूफी परवेज,डॉक्टर आदिल,खादिम अब्बास,मसूद तैमूरी,लईक अहमद, इरशाद खान,तैसीन अहमद व चांद राइन सहित तमाम लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।