Tuesday , October 29 2024

इटावा रेलमंत्री से भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल करने की मांग करते हुए व्यापारी नेताओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौपा।

भरथना

रेलमंत्री से भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल करने की मांग करते हुए व्यापारी नेताओं ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन पत्र सौपा।

रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भरथना के अध्यक्ष विमल पोरवाल आदि पदाधिकारियो ने भरथना रेलवे अधीक्षक मनोज कुमार को  रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने  कोरोना काल के दौरान बंद गई ट्रेनों के पुनः परिचालन के बाबजूद भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली संगम एक्सप्रेस,मूरी एक्सप्रेस,महानंदा एक्सप्रेस व तूफान एक्सप्रेस का स्टॉपेज नही दिया गया जिसके कारण जनपद की सबसे प्रमुख भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत बकेबर,लखना व महेवा क्षेत्र के अलावा ताखा व चकरनगर तहसील क्षेत्र के  व्यापारियों का बढ़ा हिस्सा प्रभावित है उसे खासी परेशानी हो रही है। ट्रेन के ठहराव बहाल नही होने से क्षेत्र की व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई है।क्योंकि रेडीमेड,दवा,किराना आदि व्यवसाय से जुड़े इन क्षेत्रों के अधिकतर व्यापारी हर रोज कानपुर,आगरा,दिल्ली आदि स्थानों पर आता-जाता था,इसके अलावा कानपुर-शिकोहाबाद पैसेंजर गाड़ी का संचालन नही किया गया जिससे क्षेत्र के आमलोग भी रेल यातायात से मोहताज है।

ज्ञापन पत्र में व्यापारी नेताओं ने भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले रुकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल करने व कानपुर-शिकोहाबाद ट्रेन का पुनः संचालन किए जाने की मांग की गई।

इस दौरान महामंत्री चेतन स्वरूप पोरवाल,उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता,सुमित गुप्ता,अनुराग गुप्ता,पंकज पोरवाल व बंटू गौर आदि मौजूद रहे।

स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय व्यापारी नेताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र को निर्धारित गाइड लाइन के तहत उच्चाधिकारियो को भेज दिया जाएगा।

फ़ोटो