भरथना
“ब बम भोले….के उद्धघोषों ने शिवालय गुंजायमान रहे।महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न शिवमंदिरों पर कांवरियों व शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी
मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पर भोर होते ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का आने का क्रम शुरू हो गया जिन्होंने हाथों में पूजा की थाल लिए पावन शिवलिंग पर बेलपत्री आदि का अर्पण कर दूध चढ़ाया।साथ ही कांवरियों के जत्थों का भी पहुचने का क्रम पूरे दिन जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने का जारी बना रहा। मंदिर में आने वालों श्रद्धालुओं की भीड़ के नियंत्रण करने के लिए मंदिर सेवाकर्मी व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बनी रही।
भरथना-विधूना रोड स्थित छोला मन्दिर परिसर में शिव मन्दिर में भी शिवभक्तों का जमावड़ा लगा रहा
इसके अलावा मिडिल स्कूल के श्रीनर्मदेश्वर महाराज, होमगंज स्थित भोलेकुटी, मोती मन्दिर, उपडाकघर परिसर में नरसिंह मन्दिर के मोहल्ला गिरधारीपुरा के शिव मठिया पर शिवभक्तों ने पूजा अर्चना की जहां पूर्व सभासद कैलाश नारायण ओझा,संजीव शर्मा,सोनू शर्मा आदि द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया