भरथना
अरुण दुबे
जयोत्री एकेडमी भरथना में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये हुआ वृक्षारोपड़ का आयोज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी भरथना हेम सिंह, सीओ भरथना विजय सिंह, एसओ भरथना बचन सिंह सिरोही, एसआई नागेद्र सिंह, एसएसआई दीपक कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने विद्यालय के संस्थापक एवं नगर पालिका भरथना के पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, नगरपालिका भरथना की पूर्व चैयरमैन नीता पोरवाल, विद्यालय के डायरेक्टर नितिन पोरवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेद्र मिश्रा एवं बचपन एचओडी शीला मिश्रा आदि के साथ माँ सरस्वती एवं स्व0 जय गोपाल व गायत्री देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, नारी सम्मान, स्वालंबन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु अपना विशेष योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
कार्यक्रम के दौरान एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह आदि अतिथिगणों ने बालिकाओं को कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण देने वाली इटावा की डॉ रेनू गुप्ता, योग शिक्षिका शिल्पा गुप्ता,भरथना की रेखा जैन,कुसुमा देवी सहित महिला पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के संस्थापक मनोज पोरवाल ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों का माल्यार्पण कर विद्यालय की ओर से शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सत्कार किया।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्र ने वरिष्ठ अध्यापक रामबरन सिंह यादव, गोविंद शाक्य, सुमित यादव, जितेंद्र भारती, हिमांशु यादव, श्यामप्रकाश बर्मा, प्रदीप भदौरिया, संजीव तिवारी, शोभित अग्रवाल, अमित तिवारी, अनुराग सिंह, ऋग्वेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चैयरमेन नीता पोरवाल व संचालन शिक्षक योगेद्र यादव ने किया।
पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये वृक्षारोपड़
संत निरंकारी मिशन द्वारा भरथना के तत्वाधान में शनिवार को जयोत्री एकेडमी विद्यालय के संस्थापक व नगरपालिका भरथना के पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, डायरेक्टर नितिन पोरवाल व प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा की मौजूदगी में आयोजित पौधारोपड़ का कार्यक्रम के दौरान 300 फल, छायादार, औषधि, सजावट वाले पौधों का रोपड़ किया गया। 300 पौधा की आगामी तीन वर्ष तक पानी, खाद, मिट्टी, रखरखाव आदि देखरेख संत निरंकारी मिशन के पदाधिकारी भरथना शाखा के मुखिया गौरव पांडेय, सेवादल संचालक, गिरधारीलाल लखवानी की देखरेख में की जायेगी।
विद्यालय के संस्थापक ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें शुद्ध आक्सीजन, फल, फूल, औषधि, ईंधन प्राप्त होता है। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिये वृक्षारोपड़ किया जैसे- आम, अमरूद, पीपल, पपीता, गुलाब, नीम, तुलसी, जामुन, आवंला आदि अनेक फल व छायादार प्रजातियो के बारे में बताया। 300 फलों को छायादार पौधों का रोपड़ किया गया। संत निरंकारी महिला सेवा दल सदस्य डिम्पल लखवानी, रानी, उमा लखवानी, तृप्ति, भारती, वृद्धि, माधुरी, कीर्ति व संत निरंकारी पुरुष सेवा दल सदस्य गौरव, रामवीर, आशीष, साहिल, विकाश, रोहित, करन आदि का विशेष योगदान रहा।