Wednesday , October 30 2024

जब इस एक्टर ने ईशा कोप्पिकर को अकेले में बुलाया दिया था ये ऑफर, एक्ट्रेस के रिजेक्ट करने पर छीन ली थी फिल्म

एक्ट्रेस  ने भी खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा किया उन्हें एक एक्टर ने अकेले मिलने के लिए बुलाया और एक्ट्रेस ने उसके ऑफर को रिजेक्ट की दिया तो बाद वह फिल्म से बाहर हो गईं।

ईशा कोप्पिकर ने एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा, ‘यह सन 2000 की बात है। मुझे एक नए प्रोड्यूसर ने मिलने बुलाया। वह हीरो के संपर्क में रहता थाl मुझे पता नहीं था। उसके कहने पर मैंने अभिनेता से बात की।’

‘उसने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया। तब उसपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप नहीं लगा था। उन्होंने मुझे बिना अपने स्टाफ के आने के लिए कहा। मैंने अपने निर्माता को फोन किया और कहा कि मैं अपने प्रतिभा के कारण यहां पर हूं। मुझे बाद में फिल्म से निकाल दिया गया।’

ईशा की शादी टिमि नारंग से हुई है। ईशा कोप्पिकर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रही हैं। ईशा कोप्पिकर ‘फिजा’ ‘ डरना मना है, कयामत, दिल का रिश्ता, पिंजर, मैंने प्यार क्यों किया, डॉन और कृष्णा कॉटेज सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया।