Friday , November 22 2024

रूस पर बढ़ते प्रतिबंधो के बीच 7-8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट करेगा Ukraine मामले पर बड़ी सुनवाई

रूस  ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. रूस ने कीव स्थित टीवी टॉवर को ध्वस्त कर दिया है.वहीं यूरोपीय यूनियन रूस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है.

अब यूरोपीय यूनियन रूस की स्थानीय मीडिया स्पुतनिक पर रोक लगा दी है. इसके अलावा एप्पल ने भी रूस में अपने सभी प्रोडक्ट की बिक्री रोक दी है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट  में रूस यूक्रेन मामले में 7-8 मार्च को सुनवाई होगी.

कोर्ट की ओर से बताया गया कि 27 फरवरी को यूक्रेन ने मामला दर्ज कराया गया था. यूक्रेन ने कहा था कि रूस का नरसंहार रोकने का दावा झूठा है. रूस की ओर से यूक्रेन में किए हमले के बाद से पश्चिमी देशों ने प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारा है.

मानवाधिकार संगठनों ने रूप पर क्लस्टर वैक्यूम बमों के इस्तेमाल का बी आरोप लगाया है. मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के कीव शहर में हमले तेज किए. रूस ने कीव में टीवी टॉवर हमले में ध्वस्त कर दिया गया, जिससे टीवी प्रसारण बंद हो गया है.