Saturday , November 23 2024

राजस्थान में सीएम पद को लेकर भाजपा में जारी है खींचतान, ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- ‘अब मुख्यमंत्री…”

राजस्थान में विधानसभा के चुनाव  2023 के अंत में होने हैं, लेकिन सियासी घमासान अभी से ही शुरू हो चुका है. अब हर राजनेता अपने आप को प्रोजेक्ट करने की तैयारी कर रहा है.

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जन्मदिन से पहले प्रदेश भाजपा (BJP) में कलह सामने आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा  ने वसुंधरा राजे को वापस सीएम नहीं बनने की बजाय केंद्र में मंत्री बनने की सलाह दे डाली है.

ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि, ‘राजे को मुख्यमंत्री बनने का मोह त्याग देना चाहिए. उन्हें राज्य के बजाय केंद्र में मंत्री बनने का प्रयास करना चाहिए और राजस्थान में युवा और अन्य किसी को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए.’

ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादास्पद बयान के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.  आहूजा का ये बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब राजे समर्थक आगामी 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन बूंदी के केशोरायपाटन में भव्य तरह से मनाने की तैयारियां कर रहे हैं.