Wednesday , October 30 2024

पीएम मोदी के पुणे में मेट्रो सेवा का उद्घाटन करने से पहले बोले शरद पवार-“यूक्रेन में फंसे बच्चों के बारे…”

पीएम मोदी के पुणे दौरे से एक दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा कि, मेट्रो का काम अभी अधूरा है लेकिन पीएम मोदी उसका उद्घाटन करेंगे।

 

पवार ने कहा कि पीएम को इसके बजाय, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। पीएम मोदी रविवार को पुणे में मेट्रो सेवा का उद्घाटन करने वाले हैं।

शरद पवार शनिवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कई छात्र पीड़ित हैं। मैंने वहां फंसे एक भारतीय छात्र से बात की थी।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेल का उद्घाटन करने के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इतना ही नहीं वह रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और इलेक्ट्रिक बसों का भी शुभारंभ करेंगे।