Saturday , November 23 2024

इटावा मिशन शक्ति मैराथन में महिला आरक्षियों ने लगाई 10 किमी दौड़

 

अजय कुशवाह
इटावा। मिशन शक्ति फेज -3 के शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन इटावा से 10 किमी शक्ति मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।
आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण नारी सुरक्षा, नारी सशस्तीकरण व नारी स्वालम्बन का शुभारंभ लखनऊ से किया गया । जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिहं के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन्स में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत 10 किमी की शक्ति मैराथन का आयोजन किया गया । जिसमें महिला आरक्षियों ने भाग लिया । इस मैराथन दौड़ को माननीय विधायका सदर सरिता भदौरिया एवं जिलाधिकारी महोदया श्रीमति श्रुति सिहं द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगता का शुभारंभ किया गया । इस शक्ति मैराथन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को नारी सशक्तिकरण, नारी स्वालम्बन एवं पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत चलायी जा रही योजनाओं महिला हेल्प लाइन 1090,यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरुक किया गया ।
इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध , क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।
*अजय कुमार सिंह*