Saturday , November 23 2024

औरैया,प्रदेश अध्यक्ष ने गोद लिए विद्यालय में छात्र/ छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए दिए नए टिप्स

*औरैया,प्रदेश अध्यक्ष ने गोद लिए विद्यालय में छात्र/ छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के लिए दिए नए टिप्स*

*प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय में छात्र/छात्राओं की मानसिक ज्ञान परीक्षा का करवाया आयोजन*

*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कड़पुर में संचालित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने गोद लिए विद्यालय में 115 बहुविकल्पी प्रश्नों को करवा कर छात्र-छात्राओं के मानसिक ज्ञान को टटोला जिसमें छात्र/ छात्राओं को आगे आने वाली परीक्षाओं में इससे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए कक्षा में पढ़ाई के प्रति जुनून भरा और जिसको मद्देनजर रखते हुए छात्र छात्राओं को आए दिन नये-नये तरीकों से परीक्षाऐं करा कर बेहतर परिणाम के लिए टिप्स दिए इसी क्रम में रविवार को पूर्व से निर्धारित परीक्षा कराई जा रही थी जिसकी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश संगठन सचिव रामकिशोर जी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर परीक्षा का बारीकी से निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि ऐसी परीक्षाओं के करवाने से आपके अंदर पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित होगा जिससे कि आने वाली कंपटीशन की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देकर सफलता पा सकोगे इसलिए सभी छात्र छात्राएं नियमित विद्यालय आए और मन लगाकर पढ़े यदि किसी भी छात्र छात्रा की पढ़ाई में कोई परेशानी आ रही है उसका जिम्मा सोशल वेलफेयर कमेंटी उठाएगी इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखलेश कुमार पाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद