Saturday , November 23 2024

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज हुआ ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। चार दिन के बाद आज पेट्रोल की कीमत 17 से 20 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 18 से 20 पैसे घटी है। हालांकि प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 101.64 89.07
मुंबई 107.66 96.64
चेन्नै 99.32 93.66
कोलकाता 101.93 92.13
भोपाल 110.06 97.88
रांची 96.53 94.02
बेंगलुरु 105.13 94.49
पटना 104.10 94.86
चंडीगढ़ 97.80 88.77
लखनऊ 98.70 89.45

दुनिया भर में कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ रहा है। इसके डेल्टा वेरिएंट के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं। उधर अमेरिकी डॉलर भी दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्रा के मुकाबले मजबूत हो रहा है। इस वजह से कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में लगातार सुस्ती का दौर जारी है।

आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.66  रुपये व डीजल की कीमत 96.64 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.93 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.13 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार है यहां पेट्रोल 99.32 रुपये लीटर है तो डीजल 93.66 रुपये लीटर है।