*औरैया,बड़ौदा बैंक शाखा बिधूना में दलाल सक्रिय उपभोक्ता परेशान*
*बैंक में स्थानीय प्राइवेट कर्मी दलालों के माध्यम से ग्राहकों का करा रहे शोषण*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में इन दिनों दलालों का भारी बोलबाला है बिना दलालों के इस बैंक में कोई भी काम हो पाना मुश्किल हो रहा है वही बैंक में लगे कि स्थानीय प्राइवेट कर्मी भी दलालों के माध्यम से ही शोषण को अंजाम दे रहे हैं, और इसी का परिणाम है कि बैंक शाखा में बैंक कर्मियों के साथ अक्सर दलाल ही कुर्सियों पर जमे नजर आते हैं। बिधूना तहसील मुख्यालय पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में इन दिनों दलालों का भारी बोलबाला है हालत यह है कि बैंक शाखा में अधिकांशतः दलाल ही ज्यादातर बैंक कर्मियों के अगल-बगल कुर्सियों पर बैठे नजर आते हैं। इस बैंक शाखा में अधिकारियों की सांठगांठ से लगे स्थानीय प्राइवेट कर्मी भी आम उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ उनके बैंक संबंधी कामकाज में भारी हीला हवाली कर परेशान करते हैं जबकि उनके चहेते लोगों के बैंकों के अंदर पहुंचते ही लाइनों में खड़े लोगों को नजरअंदाज कर उनके बैंक से संबंधित काम आनन फानन निपटा दिए जाते हैं। बैंक शाखा की स्थिति यह है कि बिना दलालों के कोई काम होना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पहले ग्रामीण बैंक पूर्वांचल बैंक और अब बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम से बनी इस बैंक शाखा में न तो लोगों की बैंक ऑफ बड़ौदा से संबंधित नई पासबुकें में बन पा रही है और न ही पासबुक में प्रिंट हो रही है। उपभोक्ताओं को प्रिंटर खराब होने का झांसा देकर वापस लौटा दिया जाता है जिससे लोग बैंक के नए आईएफएससी कोड वगैरह न मिल पाने से डिजिटल लेन देन करने के लिए परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बैंक में दलालों का किसी भी कीमत पर प्रवेश न करने देने व दलालों के सक्रिय होने की जानकारी कर कार्रवाई का आश्वासन है दिया।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद