Saturday , November 23 2024

*औरैया,सड़क निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा आखिर बचे कैसे सडकें?*

*औरैया,सड़क निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा आखिर बचे कैसे सडकें?*

*बिधूना क्षेत्र की कई जर्जर ऊबडखाबड सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को दावत*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा होने से अधिकांश सड़कें बनते ही जर्जर ऊबड खाबड हो जाती है जिससे इन बेतरतीब ढंग की सड़कों पर बने वाले खतरनाक गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को खुलेआम दावत देते नजर आते हैं। पीड़ित लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत की कौन कहे खतरनाक गड्ढे भरवाने की भी संबंधित अधिकारी जहमत नहीं उठा रहे हैं जिससे लोगों में आक्रोश है।
इन दिनों बिधूना तहसील क्षेत्र के सराय प्रथम चपोरा मार्ग रुरुगंज कुसमरा मार्ग रुरुगंज रुरुकला मार्ग नौंगवां असजना मार्ग कुदरकोट एरवाकटरा मार्ग बेहद जर्जर खस्ताहाल हालत में है। इन सड़कों पर जगह-जगह बने बेतरतीब ढंग के खतरनाक गड्ढे दुर्घटनाओं को खुली दावत देते नजर आ रहे हैं। आए दिन खतरनाक गड्ढों में फंस कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग घायल हो रहे हैं। अधिकांश सड़कों के बनते ही खराब हो जाने का प्रमुख कारण इन सड़कों के निर्माण में निर्माण सामग्री कम डाले जाने और गोलमाल अधिक किए जाने के साथ घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाना माना जा रहा है। सड़कों की दुर्दशा के चलते इन पर वाहनों को रेंग रेंग कर चलने को मजबूर होना पड़ता है। सड़कों की दुर्दशा से परेशान लोगों द्वारा कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन से शिकायतें की जा चुकी है लेकिन आज तक किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी है जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद