Saturday , November 23 2024

औरैया,पोस्टल बैलट की गणना हेतु 3-3 मेजें लगाई जायेंगी

औरैया,पोस्टल बैलट की गणना हेतु 3-3 मेजें लगाई जायेंगी

*क्यूआर कोड स्कैनिंग हेतु विधानसभावार तीन-तीन टीमें गठित*

*8.30 पर शुरू होगी ईवीएम में कैद वोटों की गिनती*

*शुरू के आधे घंटे पोस्टल बैलट के मतों की होगी गणना*

औरैया_उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतगणना 10 मार्च को प्रातः आठ बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति औरैया में होगी। पोस्टल बैलेट पेपर की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन-तीन गणना मेजें लगाई गई है। ई०टी०पी०बी०एस० (इलेक्ट्रॉनिकी ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के क्यूआर कोड स्कैनिंग हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन-तीन टीमें लगाई गई है। क्यूआर कोड स्कैनिंग का कार्य 10 मार्च को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक निरन्तर चलता रहेगा। ई०वी०एम० की गणना प्रातः 08:30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगी जो ई०वी०एम० की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14-14 गणना मेजें लगाई गई है। मतगणना हाल में धूम्रपान पूर्णतः निषिद्ध है। उम्मीदवार / निर्वाचन अभिकर्ता / गणना अभिकर्ता को मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित है। समस्त गणना अभिकर्ता अपना-अपना पहचान पत्र सामने लगाकर रखेंगे। कोई भी व्यक्ति मतगणना हाल में बीड़ी, सिगरेट, पानी की बोतल सैनेटाइजर, बैग, ब्रीफकेस नहीं ले जायेगें। मतगणना हाल के इनर कार्डन में सी०पी०एम०एफ० और आउटर कार्डन में स्थानीय पुलिस तैनात रहेंगे। विजयी उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकालेंगे
ए, के,सिंह सँवाददाता