*समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने आज दिखाए गए एक्जिट पोल पर उठाये सवाल*
प्रो रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी में चुनाव हो चुका है और जैसी आशंका थी कि आज का मतदान ख़त्म होने के बाद एग्ज़िट पोल्स भाजपा को जिताएँगे, क्योंकि सरकार से मदद पाने वाले सच्चाई दिखा ही नहीं सकते हैं।
यादव ने कहा कि जो इंडिपेंडेंट एजेंसियाँ हैं वे सभी समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बना रहीं हैं। हम पूरे राज्य की एक एक सीट की वास्तविक स्थिति से परिचित हैं।और हमारा ये आँकलन है कि समाजवादी गठबंधन 300 (तीन सौ) के लगभग सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। ये फ़र्ज़ी एग्ज़िट पोल्स सिर्फ़ मतगणना को प्रभावित करने के लिए दिखाये जा रहे हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी साजिश को असफल करने में सक्षम है। उत्तर प्रदेश विजय की सपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई।