Saturday , November 23 2024

जसवंतनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और दो साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए गए।

*स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान*

जसवंतनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और दो साल तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए गए।
मिशन के अंतर्गत पूर्व में टीकाकरण से वंचित रहीं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस और शून्य से दो साल के बच्चों को विभिन्न बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हिपेेटाइटिस बी और खसरे से बचाव हेतु टीके लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग, शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत राज विभाग, आपूर्ति विभाग का भी सहयोग रहा।आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को टीकाकरण से छूटी महिलाओं और बच्चों को केंद्र पर बुलाकर लाने की विशेष जिम्मेदारी दी गई थी।
अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के मुताबिक सीएचसी के अंतर्गत सोमवार को 17 केंद्र बनाकर 54 गर्भवती महिलाओं व 132 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था। सांय 5 बजे तक लक्ष्य मुताबिक सभी गर्भवती महिलाओं व लक्ष्य से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया। दो मोबाइल टीम ईंट भट्टों पर भी लगाई गईं थीं तथा 19 एएनएम व 5 सुपरवाइजर कार्यरत थे।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विश्वजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रिक्त उपकेंद्र व एएनएम की पहुंच से बचीं गर्भवती महिलाओं व बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए सर्वे का कार्य पहले ही करा लिया गया था। सात मार्च से अभियान शुरू हुआ जो 15 मार्च तक चलेगा। क्षेत्र में कुल 1800 गर्भवती महिलाओं व 1048 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है जो दैनिक आधार पर कुल 219 सत्रों में पूरा किया जा रहा है।