Tuesday , October 29 2024

इटावा महिला दिवस के अवसर पर लैंगिक समानता का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया*

*महिला दिवस के अवसर पर लैंगिक समानता का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया*

जसवन्तनगर।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व्यापी थीम के आधार पर कस्बे में स्थित चौ0 सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने महिला दिवस के अवसर पर लैंगिक समानता का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया। इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बताया कि इसके माध्यम से छात्राओं ने संदेश दिया है कि हर कार्यक्षेत्र और हर जगह महिलाओं के लिए समान अवसर होने चाहिए जिससे देश दिन प्रतिदिन ऊँचाइयों की राह पर जा सके। किसी भी देश का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब उस देश मे महिला और पुरुष को समान अवसर दिए जाएं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा भी इस वर्ष लैंगिक समानता की थीम को रखी गई। इसी विचार को विस्तृत रूप देने के उद्देश्य से बच्चियों ने मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया । इस मानव श्रृंखला से उन्होंने यह भी संदेश देने का प्रयास किया कि यदि महिलाएं स्वयं संगठित होकर नाती समाज के लिए कार्य करें तभी नारी सशक्तिकरण का सपना साकार हो सकता है। इस अवसर पर प्रीती रानी, गीता यादव, शिवांगिनी चौहान, संध्या कुशवाह, रश्मी पांडेय, शल्या शाक्य , पूजा सिंह , राखी यादव आदि उपस्थित रही।