भरथना
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विक्टर पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के आत्म सम्मान एवं अस्मिता को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अल्पना केसरवानी ने छात्र एवं छात्राओं को बताया कि बिना महिलाओं के हमारा जीवन अकल्पनीय और अपूर्ण है महिला के गौरवपूर्ण रूप में एक मां के बिना एक बच्चे का अस्तित्व संभव नहीं है मां की प्रेरणा एवं शिक्षा से ही शिशु एक पूर्ण व्यक्तित्व प्राप्त करता है , इसी प्रकार सहचरी के रूप में एक नारी ही पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाते हैं, बिना महिलाओं के एक पूर्ण समाज की कल्पना नहीं की जा सकती अतः हमें महिलाओं के उत्थान एवं आत्मसम्मान को बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए. महिलाओं को केवल एक दिन विशेष में प्राथमिकता ना देकर प्रतिदिन उनके विकास में सहयोग देना चाहिए और समाज में बराबरी का दर्जा देना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने बच्चों को महिलाओं का सम्मान करने की प्रेरणा दी एवं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी अहिल्याबाई ,सरोजिनी नायडू वर्तमान समय की नायिकाओं में आईपीएस किरण बेदी आदि विभूतियों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी।
इस अवसर पर शिक्षक महेंद्र सिंह, पूनम, आरती, अनीता, पलक, शालिनी, निशा, अंशिका एवं रुकसाना आदि उपस्थित थे।