Tuesday , October 29 2024

इटावा जसवंत नगर रेलमंडी में नाले-नालियों के पानी की निकासी को बना पंप हाउस, पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ।

रेलमंडी में नाले-नालियों के पानी की निकासी को बना पंप हाउस, पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ।

जसवंतनगर:- मोहल्ला रेलमंडी में घरेलू व बरसाती जलभराव की समस्या का पालिका प्रशासन ने स्थाई समाधान खोज लिया है। इसके लिए पंप हाउस बनाया गया। यह पंप हाउस कचौरा रेलवे ओवरब्रिज सभासद सत्यवीर यादव निवास समीप लैंड पर करीब पांच लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस पंप से पाइप लाइन के जरिए आवादी क्षेत्र से आने वाले दूषित जल की निकासी सुनिश्चित की गई है। पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जौली ने जेई सुरेंद्र कुमार मिश्रा व सभासद सत्यवीर सिंह की मौजूदगी में मोटर पंप का शुभारंभ किया। पालिका अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि घरेलू व बारिश में जलभराव होने से नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन जाता था। इस समस्या का स्थाई हल के लिए उक्त पंप हाउस बनाया है इसमें इस इलाके से आने वाला घरेलू व बरसाती पानी इकट्ठा होगा, जिसकी पंप हाउस की मोटर से प्रेशर के जरिए पाइप लाइन से ओवरब्रिज के सहारे पाइप लाइनों द्वारा इस इलाके का पानी तेजी से निकल जाएगा। पिछले समय से जलभराव समस्या जूझते नागरिकों की इस समस्या का अब समाधान कर दिया गया है।