Tuesday , October 29 2024

इटावा समूह की महिलाओं को किया सम्मानित वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

समूह की महिलाओं को किया सम्मानित
वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इटावाः उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन परिसर इटावा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज मोहन अम्बेड (उपायुक्त स्वतः रोजगार) ने किया मौके पर उन्होनें कहा कि महिलाएं परिवार समाज और देश में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से अनूठी पहचान बना रही है। देश उनका सम्मान कर रहा है। मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रीति को प्रथम स्थान, डौली भदौरिया को द्वितीय, नीलू को तृतीय और रूबी को संत्वना पुरस्कार दिया गया एवं अच्छे कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर समस्त जिला मिशन प्रबन्धक और ब्लाक मिशन प्रबन्धक सहित महिलाऐं उपस्थित रही। सभी जिला मिशन प्रबंधक ने इस दिवस पर अपनी अपनी बात रखी। प्रवीण कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने गीत गाकर सभी को प्रोत्साहित किया।