Tuesday , October 29 2024

औरैया,मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी-अर्पणा सिंह

औरैया,मजबूत भविष्य के लिए लैंगिक समानता जरूरी-अर्पणा सिंह

 

*मुरादगंज,औरैया।* अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को ओजस्वी फाउंडेशन के तत्वाधान में औरैया मुरादगंज रोड़ जशवंतपुर स्थित पंडित बाबूराम पाण्डेय इंटर कॉलेज में बालिका शिक्षा क्रांति एवं सशक्तिकरण के तर्ज पर विद्यालय द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे पधारी अर्पणा सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्य क्रम की अध्यक्षता बृजेश यादव ने की संचालन आसिफ सिद्दीकी ने किया इस मौके पर अर्पणा सिंह उपस्थित रही कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा दुनिया भर में गरीबी में रहने वाले 1.30 अरब लोगो में से 70 प्रतिशत महिलाएं हैं जब की शहरी क्षेत्रों में 40 फीसदी गरीब परिवारों का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जाता है दुनिया भर में खाद्य पदार्थों उत्पादन में 50 से80 प्रतिशत महिलाओं का हाथ होता है इसके बाद भी इसी खाद्य पदार्थ को रसोईया में में पकाकर परिवार की परवरिश में पूर्ण महिलाओं का योगदान रहता है लेकिन उनके कार्यों का कोई भी आर्थिक मूल्यों से नहीं माना जाता जिसके कारण महिलाओं को पुरुषों के अपेक्षा कम आंका गया है यही कारण है कि आज महिलाएं शिक्षा के बदौलत उच्च नौकरियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही जिससे उनकी काबिलियत दुनियाभर मान चुकी है जबकि महिलाओं का कहना है चाहे कमाने की बात हो या परिवार की देख रहे हो पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं आगे हैं आज भी महिलाएं पुरुषों से अपने काबिलियत के बल पर आगे निकल चुकी है इस मौके पर सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी, प्रधानाचार्य बृजेश यादव, शिखा कुमारी, विजया शुक्ला, शिवा बाजपेई सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा
ए, के,सिंह सँवाददाता