औरैया,शेम्फर्ड स्कूल औरैया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
औरैया,’यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता’ – जहाँ नारियों का सम्मान होता है, वहाँ देवता निवास करते हैं I
इसे यथार्थ करने के लिए प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है I शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया में आज दिनांक 8 मार्च को विद्यार्थियों ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया I जिसमें बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में मनाया I
छात्र एवं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में सम्मान दिलाने की कहानी को दर्शायाI
वही कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरूला जी ने विद्यार्थियों के अप्रतिम कार्य की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की और उनके मनोबल को बढ़ाया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का भी आशीर्वाद दिया I
ए, के,सिंह सँवाददाता