औरैया,बार काउंसिल के आवाहन पर डीबीए ने सौंपा डीएम को संबोधित ज्ञापन
औरैया उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयाग के आवाहन पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश के डीबीए प्रभारियों ने समस्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अधिवक्ताओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ काला दिवस मनाया और मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक संबोधित पत्र जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा
जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत एवं महामंत्री प्रदीप तिवारी ने संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को सौंपते हुए अधिवक्ताओं के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए पत्र सौंपा वही अध्यक्ष सतीश राजपूत ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि जिला न्यायालय औरैया से किशोर न्यायालय करीब 10 किलोमीटर दूर है जिससे अधिवक्ताओं को आने जाने में बहुत कठिनाई होती है वहीं उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ब्लॉक औरैया में पूर्व में चल रही एसडीएम कोर्ट में किशोर न्यायालय स्थानांतरित कर दी जाए जिससे अधिवक्ताओं को काफी राहत मिलेगी उधर अध्यक्ष एवं महामंत्री अधिवक्ता अभिषेक गुप्ता और लकी के ऊपर हुए जानलेवा हमला के विरोध में पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की उधर ओम नारायण मिश्र एडवोकेट के खेतों में हो रहे अनाधिकृत कब्जे को लेकर भी एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिस पर जिलाधिकारी ने जांच करवा कर न्याय देने की बात कही इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदोरिया सुनील दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र पाल मंडेला आनंद गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार एडवोकेट ज्ञान सिंह राजपूत अभिषेक गुप्ता हाशिम प्रमोद यादव पूर्व डीजीपी पंकज मिश्रा नील दीक्षित सर्वेश यादव कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा मेवा लाल धोरे अनिल कुमार ओम नारायण मिश्रा रवि कांत शंभू दयाल खुशवाहा अखिलेश सक्सेना मॉम बस विरुद्ध प्रताप सिंह यादव मोहम्मद कादिर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे
ए, के,सिंह सँवाददाता