*औरैया,आलू के भाव में आई तेजी आलू उत्पादकों के चेहरे खिले*
*पिछले 2 साल से आलू की मंदी का दंश झेलने से आर्थिक तंगी से परेशान थे किसान*
*बिधूना,औरैया।* पिछले लगभग 2 वर्षों से आलू की मंदी का दंश झेल रहे किसानों के चेहरे इस बार अचानक आलू के भाव में आई तेजी से खिलते नजर आ रहे हैं। आलू की तेजी के चलते व्यापारी भी आलू का भंडारण करने में जुटे नजर आ रहे हैं वहीं शीतगृह मालिक भी किसानों को अधिक से अधिक आलू भंडारण के प्रति प्रेरित करने में लगे हुए हैं। बिधूना तहसील क्षेत्र आलू उत्पादन के मामले में जिले में अग्रणी भूमिका निभाता है किंतु पिछले लगभग 2 वर्षों से आलू में रही भारी मंदी के कारण आलू में हुए भारी घाटे से अधिकांश आलू उत्पादक आर्थिक तंगी और कर्जदारी के हालातों में पहुंच गए किंतु इस बार भी किसानों ने आर्थिक तंगी और कर्जदारी से उबरने के लिए फिर आलू उत्पादन पर दांव लगाने का प्रयास किया है वही अचानक आलू के भाव में तेजी आने से घाटे की भरापाई होने की उम्मीद से किसानों के चेहरे फिलहाल खिले नजर आ रहे हैं। इस समय बाजार में आलू का भाव 900 रुपए से 1000 रुपए प्रति कुंतल तक है साथ ही आलू का मूल्य और अधिक बढ़ने की संभावना से अधिकांश क्षेत्र के आलू उत्पादक शीतगृहों में आलू के भंडारण पर अधिक ध्यान देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार आलू व्यापारी आलू की तेजी देख गांव गांव आलू खरीद कर भंडारण करने में लगे हुए हैं वही शीतगृह मालिक भी इस बार आलू में अपना बेहतर भविष्य तलाशने को स्वयं भी आलू खरीद कर अपने शीतगृहों में आलू का भंडारण करने में जुटे नजर आ रहे हैं। हालांकि आलू की तेजी से इस बार आम गरीबों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं और यदि इसी तरह आलू की महंगाई बढ़ती रही तो यह आलू फिलहाल गरीबों की थाली से दूर होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद