Saturday , November 23 2024

गोरखपुर सीट से सीएम योगी चल रहे आगे, यूपी चुनाव में रुझानों में बीजेपी को हासिल हुई बड़ी बहुमत

यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से ही मतगणना हो रही है और चुनावी नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्रियों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी सिराथू विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

योगी सरकार के कौन मंत्री किस सीट से आगे या पीछे

गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे

सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं

लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक आगे

मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे

छाता से लक्ष्मी नारायण चौधरी आगे

इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे

इलाहाबाद दक्षिण नंद गोपाल नंदी आगे

भोगांव विधानसभा सीट से आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री आगे

थाना भवन से कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा आगे

शिवपुर से अनिल राजभर पीछे

बता दें कि यूपी में विधानसभा की 403 सीटें हैं. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत की गई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उस पर विराम लगा था.