सोने और चांदी के दामों में बीते दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और दोनों कीमती धातुओं के दाम बुरी तरह टूट गए।
55 हजार के स्तर को छूने के बाद सोना एक बार फिर टूटकर 52 हजार के स्तर पर आ गया, वहीं 73 हजारी होने के बाद चांदी का भाव भी गिरकर 70 हजार के नीचे आ गया। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं ।
इसके चलते जहां एक ओर सोने का दाम टूटा है तो दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी कमी आई है। चांदी में आज 0.09 फीसदी की गिरावट आई है और इसके साथ ही यह कीमती धातु 69, 515 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है।