कोरोना वायरस संक्रमण काल में आम लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को हर कोई एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहा है। ऐसे में हर कोई पैसा कमाकर घर का खर्च चलाना चाहता है।
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद को सरकार आगे आ रही है।इस बीच अगर आपका नाम ई-श्रम कार्ड से जुड़ा है तो फिर आपकी मौज आने वाली है। असंगठित वर्ग से जड़े श्रमिकों अब अगली किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। अब 500 रुपये की अगली किस्त खाते में ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे।
ई-श्रम योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को आर्थिक मदद समेत कई अन्य तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से पहली किस्त जारी कर दी गई है।
ई-श्रम में किस्त के साथ-साथ इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक फायदे, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे।