Saturday , November 23 2024

UP Result: वोटरों के नोटा का विकल्प चुनने से यूपी की इन सीटो पर हार और जीत का अंतर दिखा काफी कम

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक बार फिर जनता ने सरकार बनाने का मौका दिया है.बीजेपी को यहां अकेले 255 सीटें मिली हैं जबकि गठबंधन दलों के साथ सीटों पर जीत का आंकड़ा 272 तक पहुंच गया.

यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में ऐतिहासिक जीत के साथ पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गदगद हैं. बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता अभी से ही होली के जश्न में डूब गए हैं.

1. यूपी में बड़ौत विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल मलिक को जीत हासिल हुई. उन्होंने आरएलडी के जयवीर को महज 315 वोटों से हराया. यहां नोटा पर लोगों ने 579 वोट डाले जिससे मुकाबला काफी रोमांचक हो गया.

2. विलासपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के बलदेव औलख को जीत मिली. उन्होंने यहां समाजवादी पार्टी के अमरजीत सिंह को महज 307 वोट से हराया

3. चांदपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी ओमवेश को जीत हासिल हुई. ओमवेश ने बीजेपी के कमलेश सैनी को 234 वोटों से हराया

4. छिबरामऊ में बीजेपी की अर्चना पांडे महज 1,111 वोट के अंतर से जीतीं. यहां उन्होंने अरविंद सिंह यादव को काफी कम अंतर से हराया. लोगों ने यहां नोटा पर 1775 वोट डाले

5. नटहौर विधानसभा सीट पर बीजेपी के ओम कुमार ने आरएलडी के मुंशीराम को महज 258 वोटों से हराया

6 कुर्सी विधानसभा सीट से बीजेपी के सकेंद्र प्रताप ने समाजवादी पार्टी के राकेश वर्मा को 217 वोट से हराया. इसके अलावा कई और सीटों पर भी जीत-हार का अंतर काफी कम रहा