*औरैया,दंपत्ति को मारपीट कर किया गंभीर घायल*
*औरैया।* स्थानीय मंडी समिति हाईवे रोड पर नामजद व अज्ञात लोगों ने बाइक सवार दंपत्ति को शुक्रवार की शाम गाली- गलौज व मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने महिला को गंभीर हालत में रेफर कर दिया।
मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी आनंद कुमार 32 वर्ष पुत्र नंद किशोर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अपनी 30 वर्षीय पत्नी सुनीता के साथ अपने घर पढीन दरवाजा आ रहा था , जैसे ही वह स्थानीय हाईवे रोड मंडी समिति के समीप पहुंचा, उसी समय कुछ नामजद व अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक को रोक लिया, और गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया, उसी समय उन लोगों ने उसे एवं उसकी पत्नी को मारपीट करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलावस्था में दोनों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। घायल युवक द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर देने की बात कही गई है।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद