Wednesday , October 30 2024

अर्जुन बिजलानी जल्द अपनी पत्नी नेहा स्वामी से लेंगे तलाक, इंस्टाग्राम पोस्ट ने उड़ाई फैंस की नींद

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी और होस्टिंग की वजह से खूब नाम कमा चुके हैं। इन दिनों वो अपनी पत्नी नेहा स्वामी  के साथ ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस बीच खास बात तो ये है कि अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी ने दोबारा ‘स्मार्ट जोड़ी’ के मंच पर शादी भी की।  अब ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी का रिश्ता खत्म होने वाला है।

दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने बीती रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “हमेशा’ के लिए कुछ नहीं होता, सबकुछ केवल एक झूठ है।” अब जैसे ही एक्टर ने ये पोस्ट शेयर किया वैसे ही लोग ये मानने लगे कि उनकी शादी खतरे में है।

फिलहाल इन दोनों को स्टार प्लस के रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में देखा जा रहा है, जहां ये लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर ने शो पर बताया था कि नेहा स्वामी से उनकी मुलाकात स्ट्रगलिंग के दिनों में हुई थी।