Wednesday , October 30 2024

यूक्रेनी हवाई पट्टियों को आज रूसी विमानों और तोपों ने बनाया निशाना, दिनभर में गिराए जा रहे 200 बम

रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध का आज 17वां दिन है रूसी सैनिकों ने आज भी कई जगह ताबड़तोड़ बमबारी की है। यूक्रेन में शनिवार को रूसी विमानों और तोपों ने देश के पश्चिम में जहां यूक्रेनी हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए।

अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने रूस के हवाई अभियान को लेकर एक आकलन साझा किया। उन्होंने कहा कि रूसी पायलट दिनभर में औसतन 200 बम गिरा रहे हैं, जबकि यूक्रेनी बलों के मामले में यह संख्या पांच से दस के बीच है।

यूक्रेन के डेप्रिनो शहर में हर थोड़ी देर में रूस की वायु सेना मिसाइल से हमला कर रही है। इस बीच उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से राजधानी कीव और उसके आसपात के इलाकों में आवासीय परिसरों में रूसी और यूक्रेनी बलों के बीच भीषण गोलीबारी होने की जानकारी मिली है।

इसके अलावा यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि मारियुपोल में 1,500 नागरिक मारे गए हैं, क्योंकि रूसी सेना ने घेराबंदी वाले बंदरगाह शहर पर अपना हमला जारी रखा है।