जसवन्तनगर।सैफई मेडिकल कॉलेज में 102/108 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा लाभार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने वाले कर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी सिंह द्वारा,108/102जिला प्रभारी अमित कुलश्रेष्ठ की मौजूदगी में चेक वितरित कर प्रोत्साहित एवम पुरष्कृत किया।
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में तैनात 108/102 एम्बुलेंस से सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए मेडिकल टेक्नीशियन रूमल सिंह व ड्राइवर संदीप कुमार को चेक वितरित कर सम्मानित किया गया।
शनिवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 102 व 108 एम्बुलेंस के स्टाफ को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी सिंह ने बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण सेवा देने के लिए एम्बुलेंस स्टाफ को पुरष्कृत किया।आपातकाल में समय पर एम्बुलेंस का पहुच जाना , गर्भवती महिलाओ अस्पताल लाने व ले जाने के लिए उनके कार्य की सराहना की।
कहा कि एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा महिलाओं को समय से अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव कराना सम्भव हो पाया है। इस मौके पर ईएमटी रूमल सिंह,ड्राइवर संदीप कुमार,मंदीप कुमार, हेल्पडेस्क रजनीश,अश्वनी कुमार, सत्यम , सोमेश यादव,प्रदीप तिवारी,हैल्प डेस्क रजनीश इत्यादि 102/108एम्बुलेंस कर्मियों का स्टाफ मौजूद रहा।