Tuesday , October 29 2024

*औरैया, फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*

*औरैया, फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न*

*बैठक में सीओ प्रदीप कुमार ने दिए निर्देश*

*निर्धारित स्थानों पर ही किया जाये होलिका दहन*

*फफूँद,औरैया।* होली के त्यौहार के मद्देनजर फफूंद थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें अजीतमल सीओ प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य किसी स्थान पर होलिका दहन न किया जाये। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
शासन के निर्देश हैं कि जो स्थान पहले से निर्धारित हैं वहीं पर होलिका का दहन होगा। किसी नयी जगह पर होलिका का दहन नहीं होगा। सभी लोग निर्देशों व व्यवस्था का पालन करेंगे। यदि किसी के कहीं कोई समस्या या आपस में विवाद हैं तो वह बताएं उनका समधान किया जायेगा। सभी लोग होली पर्व शांतिपूर्वक मनायें। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि होलिका दहन में कोई नई परिपाटी कायम करने की कोशिश न की जाये। जिस स्थानों पर पहले से होलिका दहन होती रही है।वही होलिका स्थान रहेगा होलिका दहन के समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर बिजली के तार या ट्रांसफार्मर तो नहीं हैं। सभी लोग शांति के साथ त्यौहार मनायें। कहा कि चुनाव माहौल के बाद होली त्यौहार है आपसी सौहार्द बिगड़ा हुआ है। इसलिए भाई-बंधुत्व के साथ त्यौहार मनायें।उन्होंने कहा कि इस बैठक के माध्यम से हम खुराफाती व अतिउत्साही लोगों को संदेश देना चहते हैं कि वह कानून व शांति व्यवस्था न बिगाड़ें। शराब पीकर या अन्य नशा कर हुड़दंगई बिल्कुल न करें। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहीं कोई समस्या हो तो उसे बताये जिससे समय रहते उसका समाधान किया जा सके। इस मौके पर सभी उपनिरीक्षक, जीत कुमारी दुबे, कंचन श्रीवास्तव, प्रबल शर्मा सभासद, राजेश तिवारी सभासद, नंदलाल सभासद, कुदरत उल्ला खाँ, सुरेश अवस्थी, बेचेलाल, सपा नेता सुरेश चंद्र उर्फ अड्डा बाबा,मानवेन्द्र पोरवाल, इजहार मेव,बसीम प्रधान, बबलू शर्मा आदि समाजसेवी नागरिक भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद