Wednesday , October 30 2024

Jio Phone से होगा itel A49 का मुकाबला, कम बजट में मिलेगा दमदार फीचर के साथ ये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की रेस में itel A49 भारत में लॉन्च हो चुका है. सबसे सस्ते फोन की कड़ी में लॉन्च हुए इस फोन का मुकाबला Jio Phone Next से रहने वाला है.

अगर आप भी किफायती कीमत पर बढ़िया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुए itel A49 को खरीद सकते हैं. भारत में लॉन्च हुए itel A49 फोन की कीमत मात्र 6499 रुपये है. itel A49 में 6.6 इंच की डिस्प्ले ग्राहकों को मिलती है.

फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मिलती है. यही नहीं फोन की खरीद पर फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है. आईटेल के इस मॉडल में 1.4 GHz की क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. आईटेल के इस मॉडल (itel A49) में एंड्रॉयड 11(Go एडिशन) मिलता है.
दी गयी है.