Saturday , November 23 2024

विश्व कप 2022: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने वेस्टइंडीज की टीम को हराने के बाद कही ये बड़ी बात…

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने कहा कि वह अपनी निरंतरता पर काम कर रही हैं।

पेरी और एशले गार्डनर ने तीन विकेट झटके जिससे टीम ने वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेटने के बाद 30.2 ओवर में 132 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

हवा और ढलान ने मदद की। इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करना प्रभावी था। मैं निरंतरता पर काम कर रही हूं और फिर विविधताओं पर थोड़ा काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मुझे प्रशिक्षण पसंद है। मैं जितनी अधिक गेंदबाजी करती हूं, लय उतनी ही बेहतर होती है।

ऑस्ट्रेलिया की 132 रनों का पीछा करते हुए शुरुआत खराब रही और एलिसा हीली को तीसरे ओवर में हेले मैथ्यूज ने केवल छह रन पर आउट कर दिया। इसके बाद चौथे ओवर में मेग लैनिंग का विकेट शमिलिया कॉनेल ने लिया जिससे टीम का कुल स्कोर 7/2 हो गया।