Wednesday , October 30 2024

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में नहीं शामिल होंगे कई विदेशी खिलाड़ी, चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद का अभ्यास शुरू

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। मुंबई, चेन्नई सहित अधिकतर आईपीएल टीमों के खिलाड़ी मुंबई में अपने होटल पहुंच चुके हैं।

आईपीएल के बायो बबल का हिस्सा बनने से पहले हर खिलाड़ी को कम से कम तीन दिन क्वारैंटीन रहना होगा। ऐसे में बैंगलोर, मुंबई और राजस्थान सहित कई अधिकतर टीमों के खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं और फिलहाल क्वारैंटीन में हैं।
तीन दिन का क्वारैंटीन पूरा करने के बाद सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनेंगे। कुछ खिलाड़ी सीधे मैच खेलकर आ रहे हैं और पहले से बायो बबल में थे, उन्हें सिर्फ एक टेस्ट के बाद बबल के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

आईपीएल 2022 के शुरुआत में अभी लगभग 10 दिन का समय बचा है, लेकिन चेन्नई, हैदराबाद और राजस्थान जैसी टीमों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है।

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में कई विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही हैं और उनके विदेशी खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे हैं।