Wednesday , October 30 2024

अमृता राव ने पति अनमोल की इस डिमांड के कारण शादी के बाद नहीं की बॉलीवुड में एक भी फिल्म

अमृता राव  हमेशा से प्राइवेट पर्सन रही हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में कभी अधिक बातें नहीं की. चाहे आरजे अनमोल के साथ उनका रिलेशनशिप हो या बाद में शादी हो.

 जब अमृता राव से बात की तो उन्होंने कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. उन्होंने 2016 में दुनिया को शादी के बारे में बताया जबकि उनकी शादी 2014 में ही हो चुकी थी. अपने सीक्रेट मैरिज के बारे में बात करते हुए अमृता राव ने कहा, ‘हां हमारी शादी 2014 में हुई थी. शादी में सिर्फ परिवार के खास सदस्य ही मौजूद थे.’

अमृता राव ने इस इंटरव्यू में यह खुलासा भी किया कि अनमोल 2012 में ही अमृता राव से शादी करना चाहते थे और वो चाहते थे कि एक्ट्रेस अपना एक्टिंग करियर छोड़ दें. अमृता राव ने कहा, ‘उस समय अनमोल देख रहा था कि मेरा करियर ग्राफ लगातार गिरता जा रहा था. मैं किसिंग या इंटिमेट सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थी.’

अमृता राव ने आगे कहा, ‘हमें लगा कि हमें अपने खूबसूरत निजी जिंदगी पर फोकस करना चाहिए. तब अनमोल ने करियर छोड़ देने के लिए कहा था मैं ये सुनकर हिल गई थी.’ अमृता राव ने कहा कि बाद में अनमोल को भी महसूस हुआ कि उन्होंने ऐसी बात कर दी जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. उनको अपनी इस गलती के लिए काफी पछतावा हुआ था.