Wednesday , October 30 2024

महिलाओं को कपड़ों की वजह से जज करने वालो पर बरसी Neena Gupta कहा-“कपड़े देखकर किसी को…”

नीना गुप्ता  बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं. इसके साथ ही वह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.नीना हमेशा उन टॉपिक्स पर बात करती हैं जिस पर आम तौर पर सब बात करने से बचते हैं.

नीना ने साथ ही उन लोगों की भी क्लास लगाई है जो महिलाओं को कपड़ों की वजह से जज करते हैं और उनको लेकर गंदे कमेंट्स करते इस ड्रेस को पहनने के साथ नीना बोलती हैं, ‘मुझे ये वीडियो इसलिए पोस्ट करना है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है जो लोग सेक्सी कपड़े पहनते हैं.”

उन्होंने आगे कहा-“जैसे मैंने अभी पहना है वो ऐसे ही होते हैं बेकार के. लेकिन बता दूं मैंने संस्कृत में एमफिल किया हुआ है और इसके अलावा भी बहुत कुछ किया हुआ है. तो कपड़े देखकर किसी को जज नहीं करना चाहिए. ट्रोल करने वालो, समझ लो.’

नीना के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और सभी नीना की तारीफ कर रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को नीना के ये वीडियो काफी पसंद आया है.