पाँच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में से चार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने पर शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्त्ताओं में ख़ुशी का माहौल तथा 10 मार्च से ही होली का जश्न मनाया जा रहा है ।
इसी के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर संगठन के मंडल अध्यक्षों को बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने अंगवस्त्र भेंटकर तथा मिठाई खिलाकर यूपी में हुई प्रचंड जीत की बधाई दी ।
अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो भी जनहितकारी योजनाए चलाई थी उन्हें प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने धरातल पर बिना भेदभाव के उतारकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को सार्थक करने का प्रयास किया है ।
भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का जो काम किया है ये उसी का नतीजा है कि प्रदेश में 37 साल के बाद लगातार दूसरी बार कोई पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनकर आयी है । इस से सिद्ध होता है विपक्ष ने जिस प्रकार जनता को भ्रमाने का काम किया था उसे जनता ने पूरी तरह नकार दिया है तथा जनता की आस्था व विश्वास बढ़ा है ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, मुकेश यादव, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, सुशान्त दीक्षित, अनुग्रह सेंगर, सतेंद्र राजावत, विनय चौहान, अनूप जाटव, विजय शाक्य, असनीत यादव, सुग्रीव धाकरे, राजेश तिवारी, सुशील राजपूत, अतुल तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, कार्यालय प्रभारी रवि प्रकाश धनगर, रोहित भदौरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।