Tuesday , October 29 2024

इटावा प्रशासन ने चलाया शराब चैकिंग अभियान,होली पर न हो रंग में भंग*

*प्रशासन ने चलाया शराब चैकिंग अभियान,होली पर न हो रंग में भंग*

जसवन्तनगर।होली पर मिलावटी और अवैध शराब को लेकर अभियान शुरू, आबकारी विभाग ने प्रशासन और पुलिस के साथ की छापेमारी, दुकानों की ली तलाशी किये बार कोड चेक,होली का त्योहार नजदीक है। इस त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं। इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा शराब देशी व विदेशी दुकानों पर भी चेकिग की गई।दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।


मंगलवार को तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, सीओ जसवन्तनगर राणा महेन्द्र प्रताप सिंह और आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव,लेखपाल अनूप कुमार ने तहसील क्षेत्र की देशी व विदेशी शराब की दुकानों की सघन चेकिग की। होली त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग और प्रशासन ने देशी विदेशी और बीयर की दुकानों के स्टाक को और बार कोड को चैक किया और देशी शराब की दुकानों के पास संचालित कैंटीन संचालकों को निर्देश दिए कि कैंटीन पर अनावश्यक भीड़ न लगने पाए। भीड़ होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा तहसीलदार व सीओ और आबकारी निरीक्षक विमलेश कुमार यादव ने तहसील क्षेत्र के कुछ प्रधान और ग्राम चौकीदारों की बैठक ली। इस दौरान निर्देश दिए कि गांव में यदि कोई भी अवैध शराब निर्माण का कोई कार्य कर रहा हो तो उसकी सूचना थाना या आबकारी विभाग को अवश्य दें। ऐसे लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान और चोकीदार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने में सहयोग करें और तत्काल सूचना दें। जिला आबकारी अधिकारी कमल किशोर शुक्ला ने बताया कि होली त्योहार के समय विशेष चेकिग अभियान लगातार चलता रहेगा। मंगलवार को कस्वे के अलावा बलरई, धरवार, लखेरे कुआँ, के साथ- साथ नेशनल हाईवे से सटे हुये गाँव के ठेकों आदि क्षेत्रों में भी सघन अभियान चलाया गया।