इटावा।सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव ने लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा उनको अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लॉक किए जाने पर पीएमओ को पत्र लिखकर अनब्लॉक कराने की माँग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में कहा है कि वह 10 वर्षों से लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं।वह शुरू से ही जनता की समस्याओं को जन प्रतिनिधियों के सामने रखते रहते हैं।जिससे उनका समाधान हो सके।मैं लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामशंकर कठेरिया के सामने भी समय-समय पर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपने ट्विटर अकाउन्ट से उनको टैग करता था।जिससे उनका ध्यान आकर्षित हो सके।लेकिन अब मुझे उनके द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लॉक कर दिया गया है।जिससे में जनता की समस्याओं को उनके सामने नहीं रख पा रहा हूँ।उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपने आप को अनब्लॉक कराने की माँग की है।