Monday , October 28 2024

मैनपुरी एन०एस०एस० के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।*

*एन०एस०एस० के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।*

करहल/ मैनपुरी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जैन इण्टर कॉलेज करहल ( मैनपुरी) द्वारा निकटवर्ती ग्राम नगला सुखी मे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक धरणीधर जैन द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि जैन ने कहा कि स्वयंसेवको को समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित रहना होगा,और समाजसेवा_ मानवता कार्य के लिए *मैं नहीं हम* की भावना से ओतप्रोत रहना चाहिए।
प्रधानाचार्य दुबे ने बताया कि
स्वयंसेवको के उत्कीर्ण कार्य से समाज में सुखद परिणाम सामने आ रहे है। स्वयंसेवको द्वारा समाज को जागरूक कर एक नए युग की शुरुआत की है।
उपप्रधानाचार्य हरिओम यादव ने कहा कि स्वयंसेवक निरंतर प्रत्येक क्षण समाज सेवा के लिए सेवाभाव को अपने जीवन में धारण करें।
प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि शिविर द्वारा सीखे गए कार्यों से स्वयं तथा समाज को जागरूक करने का कार्य करें। कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन के निर्देशन में शिविर में 50 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग कर कोविड़ टीकाकरण, स्वच्छता, महिला व शिशु स्वास्थ्य,विभिन्न जागरूकता रैली,गोष्ठी,नाट्य मंचन,नुक्कड़ नाटक,दीवाल लेखन, आर्थिक_ सामाजिक सर्वेक्षण,नारी शिक्षा, आदि बिंदुओं पर सात दिवसीय विशेष शिविर में कार्यक्रम आयोजित किए।
समापन समारोह में स्वयंसेवको द्वारा समाज को जाग्रत करने के लिए पोस्टर गैलरी का भी आयोजन किया।
आमंत्रित अतिथियों ने पोस्टर गैलरी का भी अवलोकन कर
स्वयंसेवको के उत्कीर्ण कार्यों की सराहना की।
स्वयंसेवकों ने बैज व तिलक लगाकर अतिथियों का सम्मान किया।


समापन अवसर पर प्रबन्धक धरणीधर जैन, प्रधानाचार्य यदुवीर नारायण दुबे,अशोक यादव, हरिओम यादव,सतेंद्र यादव, रनवीर सिंह यादव,अनूपचंद्र मिश्रा सहित अन्य अध्यापक,व ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम अधिकारी गगन जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर समापन समारोह का सफल संचालन स्वयंसेविका कु० लक्ष्मी द्वारा किया गया।