*औरैया,दूसरे दिन भी बैंक मे यूपीएस खराब होने से कामकाज ठप खाताधारक परेशान*
*होली के तैयारी पर जनसेवा केंद्रों से रुपये निकाल रहे हैं ग्राहक,अगले सोमवार तक बैंक रहेगा बन्द*
*चार दिन की छुट्टी होने से खाताधारकों की नकदी को लेकर बढ़ेगी मुसीबत*
*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार को कंचौसी सैंट्रल बैंक खुलने के बाद सर्वर न आने से जमा निकासी के लिए आये लोगो को परेशान होना पड़ा, वही बुधवार को लोगो की परेशानी यूपीएस खराब होने से मुसीबत और बढ़ गई। होली के त्योहार पर खर्च के लिए निकालने आये नकदी न मिलने से मायूस होकर वापस लौट गये। खाताधारक रश्मि देवी ,राजकुमार, प्रेमवती, रामसिंह ,सोनेलाल, नितिन कुमार आदि ने बताया कि होली का त्योहार नजदीक होने के कारण खाते से कुछ रूपये निकालने के लिए बैंक आने के बाद मंगलवार को नेटवर्क न आने की जानकारी देकर वापस लौटा दिया गया। बुधवार को यूपीएस ख़राब होने से नकदी का संकट पैदा हो गया है। जनसेवा केंद्रों पर बैंक में कार्य ना होने से नकदी को लेकर परेशानी बढ़ गई है। शाखा प्रबंधक मनीष कटियार ने बताया यूपीएस खराब होने से कार्य प्रभावित है। गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। चार दिन की छुट्टी होने से सोमवार से ही कार्य शुरू हो सकेगा।
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद