Monday , October 28 2024

औरैया,जिला न्यायालय मैं मनाई होली 4 दिन के लिए अवकाश*

*औरैया,जिला न्यायालय मैं मनाई होली 4 दिन के लिए अवकाश*

*डीबीए अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने सभी न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को दी बधाई*

 

*औरैया।* बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत एवं महामंत्री प्रदीप तिवारी ने जनपद के सभी न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ता साथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी वही अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने कहा कि प्रेम और उल्लास के इस पावन पर्व पर सभी अधिवक्ता साथी एवं न्याय अधिकारी रंगो के इस त्यौहार में खुशियों की सौगात एवं मनमुटाव मिटाकर लोगों को हृदय से गले लगाएं। उन्होंने अपने सभी अधिवक्ता साथियों को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार होली के पर्व को मनाए और लोगों को सौहार्दपूर्ण परिवेश में त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि अधिवक्ता साथी समाज का दर्पण होते हैं जिनको समाज के अच्छे और बुरे के उत्तरदायित्व को निभाने की जिम्मेदारी होती है उन्होंने कहा कि समस्त जनपद के गांव में नगरों शहरों में सभी नागरिक हर्षोल्लास के साथ प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाएं और रंग गुलाल लगाकर बधाई दें इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि रंगो के त्यौहार में केमिकल रंगों से बचें जिससे बच्चों एवं बुजुर्गों को इंफेक्शन होने का खतरा है उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गुलाल का प्रयोग करें और हंसी खुशी हर्षोल्लास के साथ त्यौहार को मनाएं इस त्योहार पर प्रेम एवं सौहार्द का माहौल होता है अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और हम दोनों के साथ प्रेम पूर्वक त्योहार मनाए उन्होंने बताया कि 17 मार्च से 20 मार्च शक जिला न्यायालय पूर्णतया बंद रहेगा 21 मार्च दिन सोमवार को जिला न्यायालय विद्वत खुलेगा इस मौके पर वरिष्ठ मंडेला जी वरिष्ठ सदस्य आनंद गुप्ता एडवोकेट सक्सेना जी देवालय चौधरी पूर्व देहात इंद्रपाल सिंह भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद