Monday , October 28 2024

इटावा देर शाम महिलाएं अपने दुधमुहे बच्चों को गोद में लेकर न्याय मांगने पहुंची थी एसएसपी आवास

  1. योगी सरकार में भी हमारे साथ न्याय नही हुआ साहब ।

देर शाम महिलाएं अपने दुधमुहे बच्चों को गोद में लेकर न्याय मांगने पहुंची थी एसएसपी आवास

इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झबरापुरा में दो पक्षो में हुई मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा विभिन्न सुसंगत धाराओं 323, 504,506,354,452 के तहत आरोपी छेत्रपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम झबरापुरा के विरुद्ध FIR दर्ज कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजने की तैयारी कर ली गई थी तब पीड़ित महिलाये सुबह पुलिस की त्वरित कार्यवाही से संतुष्ठ भी दिखी। लेकिन 17 मार्च की देर शाम होते जब आरोपी क्षेत्रपाल थाने से ही कार्यवाही के वापस अपने गाँव पहुँच गया तो महिलाओं ने एसएसपी जयप्रकाश सिंह से न्याय की गुहार लगाई और बच्चों को उनके आवास के बाहर दरवाजे पर ही लेकर बैठ गई । उन्होंने कहा की हमारे साथ मारपीट करने वाले व हमारे कपड़े फाड़ देने वाले आरोपी छेत्रपाल ने यहाँ से वापस जाने के बाद हम सबको धमकी भी दी है कि, अगर गांव में दोबारा दिखे तो फिर से तुम सबको ऐसे ही मारेंगे और ऐसे ही फिर से छूट भी जाएंगे। इस बात से पीड़ित पक्ष की महिलाएं बेहद डरी व सहमी हुई थी और गांव वापस जाने को तैयार नही थी। उनका आरोप है कि, योगी सरकार में भी हमारे साथ आज न्याय नही हुआ साहब और अपराधी थाना प्रभारी द्वारा इस तरह से मामूली कार्यवाही के बाद छोड़ दिये जाने पर हमे जान से मारने की फिर से धमकी दे रहा है।