Tuesday , October 29 2024

*औरैया,फक्कड़पुर स्कूल में जमकर उड़ा गुलाल उत्साह में दिखाई दिए छात्र/ छात्राएं*

*औरैया,फक्कड़पुर स्कूल में जमकर उड़ा गुलाल उत्साह में दिखाई दिए छात्र/ छात्राएं*

*० विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने रंग गुलाल अबीर लगाकर जमकर खेली होली*

*० विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल ने सभी विद्यार्थियों को होली पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं*

*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत फफूंद देहात के मजरा फक्कडपुर में स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन स्कूल की होली की छुट्टियों पर जब विद्यालय बंद हुआ तो छात्र-छात्राओं द्वारा जमकर गुलाल अबीर उड़ाया गया छात्र /छात्राओं ने अपने साथी साथियों के साथ होली खेली स्कूल के छोटे नन्हे बच्चों का उत्साह तो देखते ही बना जरा सी छूट मिली नहीं कि वह तो स्कूल भूलकर घर बाहर सरीखी होली खेलने में मस्त हो गए यहां तक कि उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी रंग गुलाल अबीर लगाने से परहेज नहीं किया और बच्चों ने जमकर होली खेली वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल ने होली पर्व को आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ मनाने की सभी छात्रों से अपील की उन्होंने अनावश्यक पानी व केमिकल युक्त रंगों का उपयोग न करने की सलाह दी जिससे शरीर में हानि भी हो सकती है बड़े छात्र छात्राओं ने न केवल होली खेली बल्कि होली के दिन क्या करेंगे इसकी प्लानिंग भी बनाई शिक्षकों ने भी होली खेल बच्चों को होली का महत्व बताया स्कूल में बच्चों ने रंगोली भी बनाई।
गुरुवार को विद्यालय खुलते ही सुहब से छात्र-छात्राओं में होली पर्व को लेकर भारी उत्साह दिखाई पड़ा सुबह प्रार्थना होने के बाद पढ़ाई हुई जब इंटरवल हुआ तो होली खेलने की तैयारी की गई इंटरवल समाप्त होते ही छात्र छात्राओं ने पूर्व से ही होली खेलने की योजना बना ली थी कोई तो अपने साथ में गुलाल लेकर आया कोई अबीर बड़े छात्र रंग भी साथ लेकर आए थे शिक्षकों की शक्ति के कारण उनके रंग बैग में ही रखे इसके बाद सभी छात्र छात्राएं होली अवकाश होने की मस्ती में डूब गए और विद्यालय की छुट्टी होने के बाद सभी अपने-अपने घर वापस आए इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अखिलेश पाल, तार बाबू, शिव कुमार वर्मा, रामसेवक, सोनू पाल, नरेंद्र पाल, नीलेश कुमार, धीर सिंह, अब्दुल अंसारी, भारत सिंह आदि सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने होली के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद