Tuesday , November 26 2024

औरैया,बड़ी ही धूमधाम से हुआ होलिका दहन*

*औरैया,बड़ी ही धूमधाम से हुआ होलिका दहन*

*फफूंद,औरैया।* गुरुवार को होलिका स्थलों के पास देररात तक लोग फिल्मी गानों पर थिरकते रहे।
नगर के मुहल्ला गेल वाटिका के समीप नगर की सबसे बड़ी होली रखी जाती है जिस स्थलों पर गुरुवार रात होलिका दहन किया गया।वहीं होलिका के पास लोग फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आए जहाँ पर एक तरफ ढोल लगाड़े पर लोग थिरकते नजर आए एक तरफ आतिशबाजी का नजारा छोटे ननिहाल देख रहे थे।साथ मै जयकारे भी लगा रहे थे। वही नगर मे पुलिस की चौकस निगरानी रही। रंग खेले जाने के दोनों दिन भी पुलिस अलर्ट रहेगी। होलिका स्थलों के पास बड़ी संख्या मै भीड़ एकत्र रही।वही देखा जाए तो अब होलिका बढ़ाने को लेकर अब कुछ खास उत्साह नहीं दिखता है। कस्बों और गांवों के लोग लकड़ी खरीदकर होलिका बनाते हैं। जबकि बुजुर्गों की मानें तो पूर्व में युवाओं की टोली हुड़दंग के बीच लकड़ी का इंतजाम करती थी। होलिका दहन के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसे लेकर पुलिस ने पहले से ही खाका तैयार कर लिया था। गांवों व कस्बों में पुलिस पूरी चौकसी के साथ निगरानी रखी।इस मौके पर बाबू जी शुक्ला, प्रमोद तिवारी, अमित तिवारी, महेश शुक्ला, राजू पांडेय, युवराज पांडेय,शलिल शुक्ला, छोनू शुक्ला, अजय दुबे, संजय पांडेय,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद