तरुण तिवारी बकेवर
थाना क्षेत्र के बकेवर लखना महेवा अहेरीपुर निवाड़ी कला स्कूलों व मंदिरों बैंकों में और गांव से लड़कियों व महिलाओं का आना-जाना दुर्लभ है ।क्योंकि कुछ मन बढ़ युवकों का आतंक इतना बढ़ गया है। कि मनचले झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। और महिलाओं लड़कियों का निकलना मुश्किल किए हैं। यह लड़कियों से छीटा कशी करते हैं। गलियों में सड़कों पर खड़े होकर अश्लील हरकतें करते हैं ।यद्यपि यह आम बात हो गई है मना करने पर हम सरकारी जगह में खड़े हैं। मारपीट पर उतर जाना उनकी नियत बन गई है। इन मनचलों की हरकतें छेड़खानी से जहां लड़कियां व महिलाएं घर से निकलने में डर रही है। कस्बा गांव के लोग मन ही मन कोडते हैं ।मगर आवाज उठाने व बिरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते ।इसलिए अपनी आंख कान बंद कर जुबान पर ताला लगा लेने में ही अपनी व अपने परिवार की भलाई समझते हैं ।थाना क्षेत्र की महिलाएं व लड़कियों का मनचलों के आतंक से घर से बाहर निकलना भी दुर्लभ है क्योंकि स्कूलों मंदिरों व बैंकों के आसपास एक झुंड बनाकर खड़े रहते हैं इसलिए जाने में डर लगा रहता है जबकि महिला की सुरक्षा का दावा राज सरकार अपनी पहली प्राथमिकता में रखकर महिला सुरक्षा के लिए 10 90 ,हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है मगर थाना पुलिस इस पर कोई तवज्जो नहीं देती ।इसलिए मनचलों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं क्षेत्र की जनता ने नाम पर वार करते हुए प्रशासन से मांग की है कि मन बढ़ दबंगों पर कार्रवाई कर गांव से लेकर कस्बों तक अमन चैन बनाए अन्यथा हम लोग महिलाएं व लड़कियों वाले आना-जाना स्कूलों में पढ़ना बंद करा देंगे। और थाना क्षेत्र छोड़कर कहीं जाने पर मजबूर हो जाएंगे।